मधुबनीःमधुबनी के नगर थाना क्षेत्र के बाटा चौक स्थित एक्सिस बैंक एटीएम (Axis Bank ATM) के सामने अपराधियों ने बड़ी कैश वैन को लूट लिया. महज 20 सेकेंड में ही 6 की संख्या में आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान गार्ड ने लूट की वारदात का विरोध किया तो उसे गोली मार दी. सुरक्षा गार्ड की डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट पिकअप सेन्टर से 15 लाख की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरुवार को आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी अचानक बैंक एटीएम के बाहर खड़ी कैश वैन के पास आ धमके. घात लगाए अपराधी उसी समय मौके पर पहुंचे थे जब एटीएम में रुपया डालने के लिए कैश वैन वहां पहुंची थी. एटीएम के पास वैन जैसे ही रूकी, वैसे ही अपराधियों ने पिस्टल का का भय दिखाकर रुपये लूटना शुरू कर दिया.
लूट की कोशिश का जब सुरक्षा गार्ड ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद जल्दी-जल्दी में अपराधियों ने कैश बॉक्स का ताला तोड़कर लाखों रूपये लूटकर स्थानीय लोगों को हथियार दिखाते और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इधर, गोली लगने से गंभीर सुरक्षागार्ड को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालात देखते हुए डीएमसीएच भेज दिया गया. लेकिन डीएमसीएच में सुरक्षाकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं-लखीसराय में दिनदहाड़े लूट, 9 लाख 75 हजार रुपये लेकर बाइक सवार बदमाश फरार
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. घटनास्थल से पुलिस को खाली खोखा बरामद हुआ है. सदर एसडीपीओ भी मौके पर मौजूद थे. खुद एसपी भी मौके पर पहुंचे और वारदात की जांच की. अपराधियों के कद काठी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे की जांच शुरू कर दी है.