मधुबनी: दूसरे राज्य से प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेनों से अपने प्रदेश लौट रहे हैं. श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन मधुबनी भी पहुंच रही है. शनिवार को सभी स्पेशल ट्रेनों से कुल 2547 प्रवासी यहां पहुंचे.
प्रवासियों को लेकर 3 स्पेशल ट्रेन पहुंची मधुबनी, 2547 यात्रियों की हुई घर वापसी
सरकार स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला भेज रही है. इस क्रम में मधुबनी प्रावसियों को लेकर तीन ट्रेन पहुंची.
आनंद विहार, जमालपुर, भिवंडी और दादरी से प्रवासियों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन मधुबनी पहुंची. सभी ट्रेनों से कुल 2547 प्रवासी मधुबनी पहुंचे. मधुबनी जिले के प्रवासियों को बसों से उनके प्रखंड संबंधित क्वारंटाइन सेंटर पर भेज दिया गया. दूसरे स्थानों के श्रमिकों को जेएन कॉलेज में भेज दिया गया. इनको अगले दिन बसों और ट्रेनों से भेजा जाएगा. प्रवासियों को ट्रेन से उतारने के साथ पहले स्क्रीनिंग की गई. उनके सामानों को भी सैनिटाइज किया गया.
मधुबनी रेलवे स्टेशन पर प्रशासन मुस्तैद
मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. स्टेशन पर डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वहीं, प्रतिदिन बरौनी से मधुबनी ट्रेन चलाई जा रही है, जो शनिवार को देरी से मधुबनी पहुंची.