मधुबनीः इंडो-नेपाल सीमा इलाके में तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. एसएसबी जवानों ने शुक्रवार को छापेमीरी कर 2 किलो 600 ग्राम नेपाली गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की.
न्यायिक हिरासत में भेजे गए गिरफ्तार तस्कर
लौकहा एसएसबी एसआई मृगेन्द्र सिंह ने लदनियां बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे छापेमारी कर तस्करों को पकड़ा है. उसके बाद लदनियां थाने में मृगेन्द्र सिंह आवेदन पर केस दर्ज किया और गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया.