मधुबनी:जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना अंधरामठ थाना के नरही पांची पुल के समीप की है. मृतकों की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव के दो सगे भाइयों शिव कुमार चौपाल (13) और प्रेमकुमार चौपाल (10) और देव लाल चौपाल के रूप में हुई हैं.
बताया जाता है कि तीनों युवक एक ही बाइक से बहन के यहां जा रहा था. इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. इसके बाद घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के घर व गांव में मातम छा गया है.