बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः नेपाल-भारत सीमा पर 284 बोतल शराब बरामद, बाइक भी जब्त - alcohol Prohibition in Bihar

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने एक बाइक से 284 बोतल विदोशी शराब बरामद की है. नेपाल से शराब लेकर आ रहे तस्कर जवानों को देख बाइक छोड़ फरार हो गया था.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Jan 16, 2021, 4:00 AM IST

मधुबनीः जिले से लगे नेपाल से बाइक से शराब लाई जा रही था. जिसे एसएसबी के जवानों ने जब्त कर लिया. लेकिन तस्कर बाइक छोड़ कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

284 बोतल विदेशी शराब बरामद
दरअसल, भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान ड्यूटी पर थे. तभी नेपाल से बाइक पर शराब लेकर आ रहा तस्कर जवानों को देखकर बाइक छोड़ फरार हो गया. जवान ने बाइक पर लदी बोरी की तलाशी ली तो उससे 284 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. जवानों ने बाइक सहित शराब जब्त कर लिया.

'बख्शे नहीं जाएंगे शराब तस्कर'
एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट मलहु राम चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सीमा से शराब लेकर जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. यहां तैनात जवान 24 घंटे मुश्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःबिहार में कोरोना टीकाकरण की तैयार पूरी, 'रामबाबू' को लगेगा पहला टीका

आए दिन होते हैं शराब के अवैध कारोबार के खुलासे
बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी है. यहां शराब का निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. फिर भी आए दिन शराब के अवैध कारोबार का मामला सामने आता है. पुलिस और सरकार इसपर पूरी तरह से पाबंदी लगा पाने में नाकामयाब साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details