मधुबनी:अड़रिया ओपी थाना क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली के अनाज का कालाबाजारी का मामला सामने आया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरकारी अनाज के 284 बोरा अनाज जब्त किया है. पुलिस ने डीलर की दुकान से 16 बोतल शराब भी बरामद किया है. वहीं, अलग-अलग मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पांच वाहन जब्त
बताया जा रहा है कि जब्त की गई अनाज को संग्राम मौआही स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता अब्दुल रज्जाक को जिम्मेनामा पर दी गई है. इसके अलावा पांच वाहन भी जब्त किया गया है.
पढ़ें:जमुई पुलिस ने बोकारो से 2 ट्रक शराब किया बरामद
284 बोरा अनाज जब्त
एमओ सुमित कुमार ने बताया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता अरूण पूर्वे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई. गोदाम की तलाशी के दौरान एक जुट के बोरे से शराब की बोतल बरामद हुई. अरूण पूर्वे की जन वितरण प्रणाली का अनाज कालाबाजारी के लिए जा रही 284 बोरा अनाज जब्त किया गया.
सरकारी दुकान का लाइसेंस होगा रद्द
वहीं, एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने कहा कि गरीब की हकमारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जांच के बाद जन वितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस रद्द की जाएगी.