बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: झंझारपुर अनुमंडल में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले - मधुबनी में कोरोना मरीज मिले

झंझारपुर अनुमंडल में रविवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, 154 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई.

झंझारपुर में मिले 25 कोरोना मरीज
झंझारपुर में मिले 25 कोरोना मरीज

By

Published : May 16, 2021, 6:52 PM IST

मधुबनी : रविवार को झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल व कंटेनमेंट जोन में 154 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच की गई. जिसमें 25 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहकर कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है. वहीं झंझारपुर नगर पंचायत वार्ड 4 में एक महिला की फिर कोरोना से मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें :मधुबनी: कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त, एसडीएम ने लोगों को दिए सख्त निर्देश

41 लोगों का आरटीपीसीआर जांच

झंझारपुर पीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि 114 लोगों का अनुमंडल अस्पताल में एंटीजन टेस्ट किया गया. वहीं, 40 लोगों का टेस्ट कंटेनमेंट जोन में किया गया है. जिसमें से 41 लोगों का आरटीपीआर टेस्ट के लिए भी भेजा गया है. रविवार को 25 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए है.

इसे भी पढ़ें : मधुबनीः DM का निर्देश, होम आइसोलेशन वाले मरीजों का रोजाना फॉलोअप करें

'अभी के समय में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना अति आवश्यक है. कोरोना चेन को तोड़ने के लिए लोगों को घर में रहना भी अति आवश्यक है. अत्यंत जरूरी कार्यों से ही लोग घरों से निकलें. अन्यथा घर से कुछ दिनों के लिए नहीं निकलने में ही सभी की भलाई है.':- डॉ. मुकेश कुमार, पीएचसी प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details