बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में मिले कोरोना वायरस के 22 नए मरीज, कुल संख्या हुई 413 - corona virus in bihar

मधुबनी के धराठाढ़ी प्रखंड में 20 पॉजिटिव मरीज और खुटौना प्रखंड में 2 मरीज मिले हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है.

Madhubani
Madhubani

By

Published : Jun 27, 2020, 3:55 AM IST

मधुबनीः देश सहित राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है. आए दिन नए लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. जिले में भी 22 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है.

बता दें कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 413 हो गई. वहीं 272 मरीज इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. जबकि कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत चुकी है. इसी के साथ कोरोना वायरस के अभी 150 एक्टिव केस है. बताया जाता है कि अंधराठाढ़ी प्रखंड में 20 पॉजिटिव मरीज और खुटौना प्रखंड में 2 मरीज मिले हैं.

लोगों से घरों में रहने की अपील
डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने मरीजों के घर को केंद्र मानकर 3 किमी के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करने का आदेश दिया है. यहां लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही मास्क का इस्तेमाल करने और बराबर हाथ धोते रहने की सलाह भी दी जा रही है. कंटेनमेंट जोन वाले इलाके में पुलिस की भी तैनाती की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details