मधुबनी: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. सोमवार को जिले में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके साथ ही अब मधुबनी में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 613 हो चुकी है. वहीं इसमें से 536 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 2 मरीज की मौत हो चुकी है.
मधुबनी सदर रेड जोन
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने इसकी पुष्टि की है. सोमवार को मिले नए मामले में राजनगर प्रखंड में छह, पंडोल प्रखंड में एक, रहिका प्रखंड में एक और सदर मधुबनी में 14 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. मधुबनी सदर रेड जॉन में तब्दील होता जा रहा है. इस इलाके से प्रतिदिन कोरोना मरीज मिल रहे हैं, जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ी हैं.
मधुबनी में मिले नए कोरोना मरीज जिला प्रशासन की अपील
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहा है. लोगों को 2 गज की दूरी और मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि 536 मरीज के स्वस्थ होने की खबर थोड़ी राहत जरूर दे रही है.