मधुबनीः जिले में एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. नगर थाना क्षेत्र से गिरोह का सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. उनके पास से 19,220 रुपए नगद, एक एटीएम कार्ड, एटीएम स्वाइप मशीन, स्प्रे मशीन, आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
मधुबनीः ATM फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, स्वाइप मशीन के साथ 2 गिरफ्तार - Fraud case in Madhubani
नगर थाना क्षेत्र एटीएम फ्रॉड गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से एटीएम स्वाइप मशीन और स्प्रे मशीन सहित अन्य चीजें बरामद हुई है.
![मधुबनीः ATM फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, स्वाइप मशीन के साथ 2 गिरफ्तार मधुबनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8385821-425-8385821-1597208685061.jpg)
दरअसल पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. जहां भछी निवासी सोनू झा स्टेडियम रोड स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकाल रहा था. इस दौरान बाहर खड़े दो संदिग्ध युवकों ने झांककर उसका पिन देख लिया. फिर एटीएम में प्रवेस कर मशीन से कार्ड निकाल लिया और स्वाइप मशीन से ट्रांजेक्शन करने लगा. पीड़ित बाहर निकल कर हल्ला किया तो आसपास के लोग वहां जुट गए और बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी गई.
दरभंगा का रहने वाला है बदमाश
जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र केरहने वाले हैं. पुलिस उनसे गिरोह के अन्य सदस्य के बारे में जानकारी लेने में जुटी है.