बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में 17 मरीजों ने जीती कोरोना महामारी से जंग, स्वस्थ होकर लौटे घर - corona patients recovered after treatment

देश और राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लागातार बढ़ती जा रही है. वहीं, जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती 17 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : May 19, 2020, 8:55 PM IST

Updated : May 19, 2020, 9:12 PM IST

मधुबनी: कोरोना महामारी के कारण देशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, कई ऐसे मरीज भी हैं जो इलाज के बाद ठीक होकर वापस अपने घर वापस चले गए.

इसी कड़ी में जिले में झंझारपुर अनुमंडल स्थित आइसोलेशन सेंटर से अभी तक कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए. वहीं, मंगलवार को 3 कोरोना मरीज के ठीक हो जाने के बाद उनको स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देकर घर भेज दिया गया. स्वस्थ्य होने पर कोरोना मरीजों ने काफी खुशी जताई.

बिहार में 534 मरीज लौटे स्वस्थ्य होकर घर
बताया जा रहा है कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, राज्य में मंगलवार को 53 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1495 हो गई. साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 9 है. इसके अलावे राज्य में 534 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं.

Last Updated : May 19, 2020, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details