मधुबनी:मिथिला के महाकवि पंडित लाल दास की 168 वीं जयंती सह स्मृति पर्व समारोह (168th Birth Anniversary of Pandit Lal Das) का आयोजन खड़ौआ हाई स्कूल प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, पूर्व विधान पार्षद सह अयोध्या राममंदिर के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल, डॉ दीपक कुमार सिंह,संस्था के अध्यक्ष, पूर्व प्रखंड प्रमुख अनूप कश्यप और अन्य अतिथि ने किया. अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष अनूप कश्यप, सचिव भगीरथ लाल दास ने मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार किया. अतिथियों ने उद्घाटन से पूर्व स्कूल परिसर में स्थापित महाकवि की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया.
पढ़ें-आरजेडी ऑफिस में मनाई गई लौहपुरुष की जयंती, नहीं दिखा पार्टी का कोई बड़ा नेता
महाकवि ने 20 से ज्यादा पुस्तके लिखी: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि मिथिला में लालदास जैसे महान कवि हुए यह हमें मालूम भी नहीं था, पहली बार जानकारी मिली है. महाकवि ने जानकी रामायण सहित 20 से ज्यादा पुस्तके लिखी थी. नारी शिक्षा और नारी सशक्तिकरण के वो पुरोधा थे. महाकवि लिखित रामायण में आठ खंड थे जिसमें आठवां खंड पुष्कर कांड था, इसमें जगत जननी सीता माता के विषय में लिखा है. पंडित लाल दास का जन्म खरौआ गांव में 1856 वर्ष में हुआ था. स्कूल प्रांगण में आयोजन को स्थायी मंच देने की घोषणा की गई. सांसद ने कहा कि सांसद निधि से स्कूल को कला मंच मार्च तक दिया जाएगा.