मधुबनी: जिले के कलुआही थाना क्षेत्र अंतर्गत कालिकापुर पंचायत के भरतपट्टी गांव में वज्रपात से एक 16 वर्षीय बच्ची समेत भैंस की झुलसकर मौत हो गई. हादसे के दौरान बच्ची खेत मे भैंस चरा रही थी. मृतक की पहचान राम गुलाम यादव की बेटी त्रिवेणी कुमारी के रूप में हुई. घटना के बाद से मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
मधुबनी: वज्रपात के कारण 16 वर्षीय बच्ची समेत भैंस की झुलसकर मौत - जिला प्रशासन
मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पूछताछ में जुट गई. कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने जिला प्रशासन को मामले की जानकरी दे दी है.
बारिश के बाद परिजनों को मिली जानकारी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कालिकापुर पंचायत के भरतपट्टी गांव के राम गुलाम यादव की बेटी त्रिवेणी कुमारी खेत में भैंस को चरा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना में बच्ची के साथ-साथ भैंस की भी झुलसकर मौत हो गई. वहीं, बारिश रूकने के बाद स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी हुई. जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पूछताछ में जुट गई. कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने जिला प्रशासन को मामले की जानकरी दे दी है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.