बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 16 नये मरीज मिले

मधुबनी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. रविवार को कोरोना संक्रमित 16 नए मरीज मिले हैं. वहीं, शनिवार को भी 14 मरीज मिले थे.

डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे
डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे

By

Published : May 18, 2020, 7:54 AM IST

मधुबनी: प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के आने के साथ-साथ कोरोना के मामले भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जिले में रविवार को कोरोना के 16 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 69 हो गई है.

डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि जिले के झंझारपुर, फुलपरास और खुटौना प्रखंड में कुल 16 कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसमें खुटौना प्रखंड में 8 पॉजिटिव केस, फुलपरास प्रखंड में दो पॉजिटिव केस, झंझारपुर प्रखंड में छह केस पाए गए हैं. शनिवार को भी 14 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी.

दहशत का है माहौल
वहीं, जिला प्रशासन लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रहा है. कोरोना से बचने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं. कोरोना के बढ़ते मामले से जिला में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details