बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में 142 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 2,982

जिले में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं सोमवार को जिले में 142 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसे देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने और मास्क लगाने की अपील कर रहा है.

142 people report found corona positive
142 लोग पाए गए पॉजिटिव

By

Published : Aug 18, 2020, 6:44 AM IST

मधुबनी:जिले में सोमवार को एक बार फिर कोरोना का भयंकर विस्फोट देखने को मिला है. जिले में सोमवार को एक साथ 142 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिससे अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,982 हो गई है.
142 लोग पाए गए पॉजिटिव
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने पुष्टि करते हुए बताया जिले में कुल 142 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसमें लदनिया प्रखंड से 6, अंधराठाढ़ी प्रखंड में एक, बेनीपट्टी प्रखंड में 20, हरलाखी प्रखंड में 6 , झंझारपुर प्रखंड में 9, कलुआही प्रखंड में 3, बाबू बरही प्रखंड में 3, पंडौल प्रखंड में 24, राजनगर प्रखंड में 11, फुलपरास प्रखंड में एक, खजौली प्रखंड में 9, जयनगर प्रखंड में 19, खुटौना प्रखंड में 9, सदर मधुबनी में 2 मरीज पाए गए है.
मास्क लगाने की अपील
जिले में संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन लोगों से मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने आम जनों से अनुरोध करते हुए कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जांच कराने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details