बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के ठाणे से 1400 श्रमिक पहुंचे मधुबनी, सभी की बारीकी से हुई जांच - क्वॉरेंटाइन सेंटर

शुक्रवार को महाराष्ट्र के ठाणे से 1400 प्रवासियों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन मधुबनी पहुंची. यहां सभी की गहनता से जांच हुई.

Madhubani
Madhubani

By

Published : May 15, 2020, 5:58 PM IST

मधुबनी:महाराष्ट्र के ठाणे से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से लगभग 12 घंटे की देरी से मधुबनी स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से कुल 1400 यात्री आए हैं. इनमें सहरसा, कटिहार, बांका, भागलपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर, सुपौल, किशनगंज और मधुबनी जिला के प्रवासी हैं.

50 बसों की व्यवस्था
प्रवासियों को उनके जिला तक पहुंचाने के लिए 50 बसों की व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की गई है. प्रवासियों की स्क्रीनिंग के लिए डॉक्टरों की टीम, पारा मेडिकल स्टाफ, सभी स्टेशनों पर मौजूद थे. प्रत्येक प्रवासी यात्री को स्क्रीनिंग के बाद खाने का पैकेट, पेयजल, मास्क, साबुन इत्यादि का किट दिया गया. वहीं, जिला के प्रवासियों को सभी प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 14 दिन रखने की व्यवस्था की गई है.

1400 श्रमिक पहुंचे मधुबनी

संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा
बता दें कि प्रवासियों का जिले में आना जारी है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं. ट्रेन से आए प्रवासियों के स्वागत के लिए डीडीसी अजय कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार, एसडीएम सदर सुनील कुमार सिंह, एएसपी सदर कामनी बाला आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details