बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: पुलिस पर हमला करने के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार - मधुबनी समाचार

मधुबनी जिले में एनएच-57 जाम करने और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इन आरोपियों की कोरोना जांच कराने के बाद सभी को जेल भेजा जाएगा.

14 people arrested for attacking on police
14 लोगों की हुई गिरफ्तारी

By

Published : Jul 29, 2020, 8:13 AM IST

मधुबनी:जिले मेंएनएच-57 पर उपद्रव मचाने के खिलाफ पुलिस ने लोहना उत्तर मुखिया समेत 34 लोग नामजद और 350 अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस पर किया गया था पथराव
बीते सोमवार को एनएच-57 पर एक सड़का हादसा हो गया था. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं पुलिस ने झंंझारपुर सीओ कन्हैया लाल के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की थी. वहीं लाॅकडाउन का नियम तोड़ने, पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही सरकारी काम-काज में दखल देने, जाम में फंसे हुए कई वाहनों का शीशा तोड़फोड़ करने, पुलिस का आर्म्स छीनने जैसे कई संगीन आरोप लगाए गए थे. वहीं करीब 9 घंटे तक एनएच-57 के दोनों लेन को जाम कर बवाल मचाने का आरोप लगाया गया है.

14 लोगों की हुई गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 14 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इन आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराने के बाद जेल भेजा जाएगा. इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में लोहना पाठशाला निवासी गणेश चौपाल, रामकृष्ण चौपाल, गौडी चौपाल, भोला चौपाल, संजय चौपाल, प्रमोद राय, भूषण राय, सुमन जी चौपाल, संतोष कुमार चौपाल, ललीत राय, दिलीप चौपाल, विंदेश्वर चौपाल, रघुनंदन राय और राकेश कुमार राय शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details