मधुबनी: बिस्फी थाना क्षेत्र के नूरचक गांव में दस वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्चे की पहचान नूरचक गांव निवासी सुधीर यादव के 10 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें:मधुबनी: तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पांव फिसलने से हादसा
बताया जा रहा बच्चा अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक तालाब के पास शौच करने गया था. पांव फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चल गया. घटना की सूचना पर ग्रामीणों द्वारा पानी से निकालने के बाद उसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी लाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें:मधुबनी: जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा मास्क चेकिंग अभियान
परिजनों का रो- रोक कर बुरा हाल
घटना की सूचना पाते ही बिस्फी पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. वहीं, घटना से मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.