बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर के बाहर गहरी नींद में सो रहा था इंजीनियरिंग का छात्र... अपराधियों ने गर्दन में उतार दी गोली - सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या

सहरसा में एक इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या (Crime In Saharsa) कर दी गई. पड़ोसियों की छात्र के पिता से पुरानी रंजीश चली आ रही थी. जिसका बदला बेटे को मौत के घाट उतार कर लिया गया. खबर में पढ़ें क्या था विवाद...

सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या
सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Mar 30, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 1:04 PM IST

सहरसाःबिहार के सहरसा में जमीन विवाद को लेकर एक 20 वर्षीय युवक (youth shot dead in saharsa) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये घटना तब हुई जब युवक रात में अपने घर के बाहर दरवाजे के पास सो रहा था. घटना सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र (Sonvarsha Raj Police Station) के खजुराहा गांव की है. हत्या का आरोप परिजनों ने अपने पड़ोसी पर ही लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में खूनी संघर्ष में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

घर के बाहर सो रहा था युवकः बताया जाता है कि घटना देर रात को अंजाम दी गई, जब युवक जयकांत यादव अपने घर के बाहर सो रहा था. तभी सुप्तावस्था में उसे गोली मार दी गई. गोली की आवाज सुनकर परिजन उठे. आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जयकांत को मृत घोषित कर दिया. जयकांत यादव और उसके पिता गोवर्धन यादव का उसके पड़ोसी ललन यादव, विनोद यादव, ललित यादव सहित अन्य लोगों से घर के रास्ते को लेकर पूर्व से ही विवाद चला आ रहा था. इसी रंजिश में युवक की हत्या की गई. जयकांत इंजीनियरिंग का छात्र था.

ये भी पढ़ेंःबेटी को दी जमीन तो बेटे ने सरेराह पिता को गोलियों से भून डाला

युवक के भाई का क्या है कहनाःजयकांत के भाई मनीष कुमार ने बताया कि पड़ोसी से जमीन का विवाद चल रहा था, लेकिन जमीन इन्हीं लोगों की है. वो लोग बहुत दिनों से उस रास्ते से जा रहे थे. फिर हमलोगों ने अमीन से मापी करा के अपनी जमीन निकाल ली, तो रास्ते को लेकर विवाद हुआ. भाई अकेले रात में घर के दरवाजे पर सोया हुआ था. जब तक ये लोग घर से निकलकर आए तब तक वो लोग गोली मारकर भाग गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः मृतक के परिजनों ने पड़ोसी ललन यादव, विनोद यादव , ललित यादव सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई है. पुलिस की माने तो मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. घटना के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 30, 2022, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details