मधेपुरा:जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. आशंका जताई जा रही है कि बाइक लूटने के चक्कर में अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मधेपुरा: युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या, बाइक लूट की आशंका - bike loot in madhepura
मृतक के भाई ने बताया कि वो इसी जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के बाला टोला अपने ससुराल जा रहे थे. कुछ दिन पहले ही उन्होंने नई बाइक ली थी. जो कि घटनास्थल से गायब है. साथ ही उसने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
![मधेपुरा: युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या, बाइक लूट की आशंका मधेपुरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5469096-thumbnail-3x2-madhepura.jpg)
मृतक के भाई मणिकांत ने बताया कि वो पुरैनी थाना क्षेत्र के बाला टोला अपने ससुराल जा रहे थे. कुछ दिन पहले ही उन्होंने नई बाइक ली थी. जो कि घटनास्थल से गायब है. साथ ही उसने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोरस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई. बता दें कि बीते 14 दिसंबर को जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बघरा गांव निवासी मुन्ना यादव पुरैनी बाजार से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान पहले से ही घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.