मधेपुरा: प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, लगातार हत्याओं का दौर जारी है. इसी सिलसिले में जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के श्रीनगर के पास नहर से एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की हत्या धारदार हथियार से की गई है.
मधेपुरा: धारदार हथियार से युवक की हत्या, नहर में फेंका शव - लाश नहर से बरामद हुई
परिजनों ने बताया कि मृतक अपने चचेरे जीजा के साथ घर से मेला देखने के लिए गया था. इसके बाद उसकी लाश नहर से बरामद हुई. वहीं, हत्या के बाद से ही मृतक का जीजा फरार है.
हत्या के बाद से जीजा फरार
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुपौल के निवासी रंजीत मिस्त्री के रुप में हुई है. परिजनों का कहना है कि रंजीत पेशे से तंत्र विद्या का काम करता था. साथ ही उन्होंने बताया कि रंजीत अपने चचेरे जीजा के साथ घर से मेला देखने के लिए गया था. इसके बाद उसकी लाश नहर से बरामद हुई. वहीं, हत्या के बाद से ही मृतक का जीजा फरार है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच करेगी.