मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में चलती ट्रेन में सेल्फी लेने के खतरनाक शौक के कारण युवक की जान जाते-जाते बची. आजकल खतरनाक सेल्फी के शौक के कारण कई युवक-युवतियों की जान पर बन आ रही है. दरअसल, चलती ट्रेन से सेल्फी लेने के चक्कर में युवक का पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरा. ट्रेन से नीचे गिरने पर युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : कटिहार: ट्रेन से गिरकर युवक घायल, नौकरी के लिए जा रहा था बेंगलुरु
मेडिकल काॅलेज में चल रहा इलाज : बताया जाता है कि रेलवे ट्रैक के बगल में तड़प रहे युवक को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को 112 नंबर पर काॅल कर सूचित किया. इसके बाद घटनास्थल पर 112 की टीम पहुंची और युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया. यहां चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. वहां गंभीर हालत में युवक का इलाज चल रहा है.
मधेपुरा से पूर्णिया जा रहा था युवक : बता दें कि युवक ट्रेन से पूर्णिया जा रहा था. मधेपुरा स्थित डीएम आवास के पीछे नया नगर कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन से सेल्फी के दौरान युवक का पैर फिसल गया. जिससे वे नीचे गिर गया. बहरहाल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. युवक की पहचान कर्णजीत कुमार, पिता दिनेश साह, वार्ड संख्या 6 नगर परिषद मधेपुरा के रूप में हुई है.
"मुझे 112 पर काॅल आया तो घटनास्थल पर पहुंचे. वहां डीएम आवास के पीछे नया नगर काॅलोनी के पास युवक पड़ा हुआ था. लोगों ने बताया कि चलती ट्रेन से सेल्फी लेने के दौरान वह गिरा है. उसके बाद उसे सदर अस्पताल लेकर गए और भर्ती कराए हैं"- भवेश प्रसाद चौधरी, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक, मधेपुरा