बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीन साल बाद प्रेम विवाह की सजा: खूंटे से बांधकर पिटाई, शरीर पर खौलता पानी - खूंटे में बांधकर युवक की पिटाई

मधेपुरा में प्रेम विवाह करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. खूंटे से बांधकर उसकी पिटाई की गयी. शरीर पर गर्म पानी भी डाला गया. आरोप तो यहां तक लगाया गया है कि उसे पेशाब पिलाने की भी कोशिश की गयी.

madhepura
madhepura

By

Published : Jun 4, 2021, 8:04 PM IST

मधेपुरा: मधेपुरा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव से एक युवक पर भीषण शारीरिक अत्याचार करने का मामला सामने आया है. प्रेम विवाह करने की सजा के तौर पर एक युवक को खूंटे से बांधकर पीटा गया. उसके शरीर पर गर्म पानी डाला. इतने से भी आरोपियों का दिल नहीं भरा तो उसे पेशाब पिलाने की कोशिश की गयी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी.

ये भी पढ़ें: मधेपुरा न्यूज: गन प्वाइंट पर पेट्रोल पंप पर लूट, CCTV में कैद हुई घटना, देखिए वीडियो

पहले से ही दी जा रही थी धमकी
कुमारखंड थाना क्षेत्र के पुरैनी पंचायत के वार्ड संख्या दस के रहने वाले मो. बदरुद्दीन ने तीन साल पहले मो. एजाजुल हक उर्फ पन्ना के परिवार की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. उसके बाद से उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. बदरुद्दीन ने 20 दिन पहले स्थानीय थाने में इसकी सूचना दी थी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

पुलिस की शिथिलता को देखते हुए मंगलवार तड़के एजाजुल हक अपने सहयोगियों के साथ बदरुद्दीन को उसके घर से उठाकर अपने घर लेकर चला गया. कनून को ताक पर रखते हुए पहले खूंटे से बांधकर 30-40 लोगों ने बेरहमी से पिटाई की.

पहले पेशाब पिलाने की कोशिश, फिर गर्म पानी डाला
मार से बेदम बदरुद्दीन ने जब पानी मांगा तो जबरन पेशाब पिलाने की कोशिश की गयी. इससे भी जी नहीं भरा तो खौलता हुआ पानी उसके शरीर पर डाल दिया. जब उसकी हालत नाजुक हो गयी तो पुलिस के हवाले कर दिया.

देखें वीडियो

घर पर किया हमला, परिजनों से मारपीट
इसके बाद एजाजुल हक के समर्थकों ने बदरुद्दीन के घर पर हमला बोल दिया. उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की. हैरत की बात तो यह है कि यह तांडव घंटों तक चलता रहा लेकिन कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया.

पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस ने पीड़ित बदरुद्दीन को कुमारखंड पीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने जांच का आदेश दिया है. एसपी ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details