मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा (Madhepura) जिले के में विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम कुदरत का कहर बरपा. जिले के चौसा प्रखंड स्थित पैना पंचायत में आकाशीय बिजली (Death By Lightning) गिरने से एक युवक की मौत हो गई है. इसके साथ ही एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें -आपदा विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिहार के इन जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी
मतृक की पहचान चौसा प्रखंड स्थित पैना पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी मोहम्मद आफताब को रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान मोहम्मद सौरभ के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम दोनों बहियार से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिये लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान आकाशीय ठनका (Thunderclap) गिर गया.
जिसकी चपेट में आने से मोहम्मद आफताब की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मोहम्मद सौरभ बुरी तरह झुलस गया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए पुरैनी पीएससी में भर्ती कराया गया. जहां मोहम्मद सौरभ इलाज चल रहा है. हालांकि हालत चिंताजनक बनी हुई है.
बता दें कि इससे पहले बिहार के बक्सर और पश्चिम चंपारण (Buxar and West Champaran) में आसमान से आफत गिरी. वज्रपात की चपेट में आने से बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र में 2 व्यक्ति एवं तीन भैंस की मौत हुई है. जबकि पश्चिमी चंपारण के चनपटिया थाना क्षेत्र के जैतिया पंचायत के पीपरा गांव में दो सगे भाइयों (Two Brothers) के ऊपर बिजली गिर गयी. जिससे एक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. जिसका बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. वज्रपात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें - वज्रपात से बक्सर और पश्चिम चंपारण में तीन की मौत, एक की हालत गंभीर