बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सकारात्मक पहल: क्वारंटीन सेंटर पर तनाव से मुक्ति के लिए प्रशासन करवा रहा योग, हो रही सराहना - पहल की सराहना

मधेपुरा के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने इस सकारात्मक पहल को जिले के विभिन्न प्रखंडों में बने क्वारंटीन सेंटरों पर पूरी तत्परता के साथ लागू करने की बात कही है. उनका कहना है कि यह उपाय बहुत ही कारगर साबित हो रहा है.

योग
योग

By

Published : May 13, 2020, 12:16 PM IST

मधेपुरा: जिले के शंकरपुर क्वारंटीन सेंटर में प्रवासी मजदूरों समेत अन्य लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से योग और संगीत के माध्यम से एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की गई है. मानसिक तनाव के इस दौर में परेशान प्रवासियों के लिए यह उपाय मददगार साबित हो रहा है. प्रशासन का कहना है कि इससे लोग स्वस्थ और तंदुरुस्त रह सकेंगे. साथ ही उनका समय भी आसानी से व्यतीत हो सकेगा.

योग करते प्रवासी


जिला प्रशासन की अच्छी पहल
जिला प्रशासन की ओर से शंकरपुर क्वारंटीन सेन्टर में रह रहे प्रवासियों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए अनूठी पहल की जा रही है. उन्हें योग सिखाया जा रहा है. योग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है. इसके लिए मधेपुरा जिला प्रशासन ने क्वारंटीन सेंटर पर योग शिक्षक को तैनात किया है. योग के शिक्षक रोजाना सुबह क्वारंटीन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को योगाभ्यास करा रहे हैं. उन्हें योग की बारीकियों से रूबरू कराया जा रही है.

क्वारंटीन सेंटर पर योग

सुबह आंख खुलते ही लोग नित्य क्रिया के बाद योग करने में बड़ी शिद्दत से जुट जाते हैं. इससे जहां उनका मानसिक तनाव कम होता है, वहीं, इससे वो स्वस्थ और तंदुरुस्त भी रह सकेंगे. साथ ही उनका समय भी आसानी से बीत जाएगा.

प्रवासी कर रहे सराहना
मधेपुरा के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने इस सकारात्मक पहल को जिले के विभिन्न प्रखंडों में बने क्वारंटीन सेंटरों पर पूरी तत्परता के साथ लागू करने की बात कही है. उनका कहना है कि यह उपाय बहुत ही कारगर साबित हो रहा है. बहरहाल, जिला प्रशासन की ओर से शुरू की गई इस पहल की खूब सराहना हो रही है. अगर सभी प्रखंडों में बने क्वारंटीन सेंटरों पर भी इसे लागू किया जाता है तो इससे वहां रहने वाले लोगों की निश्चित रूप से मदद मिलेगी. लोग स्वस्थ और तनावमुक्त रहेंगे. प्रशासन के इस पहल से वहां रहने वाले लोग भी खासे उत्साहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details