मधेपुरा में समाधान यात्रा में पहुंचे सीएम को जीविका दीदी ने सुनाई खरी खोटी मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में समाधान यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार पहुंचे, जहां कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान जीविका दीदी ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जीविका दीदी ने कहा कि "नीतीश कुमार चोर है. नीतीश कुमार चोर होके आया और चोर होके गया. जीविका दीदी की बेइज्जती कर के गया है. जीविका को बेवकूफ बनाकर गया है. अब हमलोग आवाज उठाएंगे कि नीतीश कुमार ही दारू बेचवाने का ठिकेदार है." जीविका दीदी ने सीएम को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. दरअसल महिलाओं से सीएम नीतीश कुमार नहीं मिलें. महिलाओं ने कहा कि जब नहीं मिलना था तो हमलोगों को क्यों बुलाया गया.
यह भी पढ़ेंःchapra lynching : 'यूपी की तर्ज पर आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाया जाए'- सम्राट चौधरी
"जब नहीं मिलना था तो हमलोगों को क्यों आमंत्रित किया गया था. सीएम चोर की तरह आया और चला गया, किसी से नहीं मिला. हमलोग सड़क किनारे इंतजार करते रहे लेकिन कोई मिलने नहीं आया. नीतीश कुमार ही शराब बेचने का काम करता है. अब हमलोग आवाज उठाएंगे."-जीविका दीदी
नीतीश कुमार की समाधान यात्राः बता दें कि सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत मधेपुरा पहुंचे थे. इसलिए जिले के जीविका दीदी को भी आमंत्रित किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिंहेश्वर प्रखंड के झझट सबैला पंचायत के वार्ड संख्या 6 में कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन किया. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र समेत दर्जनों योजनाओं का अवलोकन किया. इस दौरान पंचायत के पंचायत सरकार भवन में लगे जीविका दीदियों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया. जल नल हरियाली योजनाओं से निर्मित तालाब के अवलोकन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीपी मंडल इंजिनिरियरिंग कॉलेज परिसर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
समस्याओं का निदान करेंगे सीएमःमीडिया को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हम समाधान यात्रा पर निकले हैं ताकि समस्याओं को नजदीक से देखने के बाद उनका निदान हो सके. मेडिकल कॉलेज की खस्ताहाल के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि पहले से ज्यादा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुविधा बेहतर हुआ है. हमने मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया है कि यहां से किसी मरीज को आनावश्यक रेफर न करें. हमने चिकित्सक की बहाली का भी निर्देश दिया है. मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज को और बेहतर सुविधा प्राप्त होगा. सीएम नीतीश कुमार जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी नेताशरद यादव के मधेपुरा स्थित आवास पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों से मिल शौक सांत्वना देते हुए दिवंगत शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की.