मधेपुरा:जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर के वार्ड नंबर 6 में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मधेपुराः संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस - madhepura news
जयप्रकाश नगर के वार्ड नंबर 6 में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. मृतक का नाम मीना देवी बताया जा रहा है.
बीमारी से मौत की जताई जा रही संभावना
बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मीना देवी है. जिसकी शादी कुमारखंड निवासी प्रतीक यादव से हुई थी. पारिवारिक विवाद की वजह से मीना देवी अपने पति से पिछले कई सालों से अलग रह रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से वह बीमार चल रही थी. जिससे बीमारी के कारण मौत की संभावना जताई जा रही है.
डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन और मोबाइल फोन बरामद
सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां से उन्होंने डॉक्टर के कुछ प्रिसक्रिप्शन और मोबाइल फोन बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.