मधेपुराः जिले में एक महिला बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की भेंट चढ़ गई. मामला मधेपुरा सदर अस्पताल का है, जहां चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही के कारण दो बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इलाज के अभाव में महिला की मौत हुई है.
जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
मृतक की पहचान मधेपुरा सदर प्रखंड के बरमोत्तर गांव की रहने वाली महिला गंगिया देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि परिजनों ने प्रसव का समय पूरा होने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. शनिवार की रात गंगिया देवी की नॉर्मल डिलवरी हुई और उसने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया. प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य थे.