बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदान से पहले मधेपुरा में झमाझम बारिश, यहां कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर - raining start

कोसी इलाके की यह लोकसभा सीट काफी हाईप्रोफाइल है. बारिश होने से मतदाताओं को बूथ तक आने में परेशानी हो सकती है. लोगों को ये चिंता सताने लगी है कि बारिश के कारण मतदान का प्रतिशत कम ना हो जाए.

मतदान की तैयारी शुरू करते मतदानकर्मी

By

Published : Apr 23, 2019, 8:02 AM IST

मधेपुराः जिले में वोटिंग शुरू होने से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी. यहां जैसे की मतदानकर्मी मतदान के लिए वोटिंग मशीन और अन्य चिजों के साथ बूथ पर पहुंच कर वोटिंग शुरू ही करने जा रहे थे वैसे ही झमाझम बारिश होने लगी.

ये नजारा है मधेपुरा जिला मुख्यालय के रासबिहारी उच्च विद्यालय स्थित बूथ का. यहां बूथ पर सभी मतदान अधिकारी और कर्मी वोटिंग कराने के लिए तैयार हैं. लेकिन बारिश ने वोटिंग में थोड़ी रूकावट डाल दी है. बारिश कम होने के बाद लोगों का आना शुरू हो जाएगा. वहीं, लोगों को इस बात की चिंता भी सताने लगी है कि इसी तरह बूंदा-बांदी होती रही तो मतदान का प्रतिशत कम हो सकता है.

मतदान की तैयारी शुरू करते मतदानकर्मी

हाईप्रोफाइल सीट है मधेपुरा
मालूम हो कि कोसी इलाके की यह लोकसभा सीट काफी हाईप्रोफाइल है. यहां जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है. मधेपुरा लोक सभा सीट से राजद के शरद यादव, जदयू के दिनेश चंद्र यादव और जनअधिकार पार्टी के पप्पू यादव के भाग्य का फैसला होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details