बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः सड़कों पर पानी जमा होने से लगा गंदगी का अंबार, महामारी का डर - water logging on roads

नगर परिषद उपाध्यक्ष अशोक यदुवंशी ने बताया कि जल संरक्षण केंद्र नहीं होने के कारण शहर के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए वार्ड संख्या-26 में जल संरक्षण केंद्र बनाया जा रहा है.

मधेपुरा
मधेपुरा

By

Published : Feb 26, 2020, 5:11 PM IST

मधेपुराःनगर परिषद क्षेत्र के रिहायशी इलाके में सड़कों पर हुए जलजमाव के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं, पानी लगे सड़कों पर कूड़ों का ढेर और उसमें जानवरों का डेरा लगा रहने के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी और महामारी फैलने का डर सता रहा है.

करोड़ों की निकासी
नगर परिषद की ओर से नाला निर्माण के नाम पर भले ही करोड़ों रुपये की निकासी कर ली गई हो, लेकिन नगर की सड़कें और नालों की हालत जस की तस बनी हुई है. परेशान मुहल्ले वासियों ने बताया कि सड़क और नाला निर्माण की मांग को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि समेत अधिकारियों को लिखित रूप से आवेदन दिया गया, लेकिन किसी ने भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

बनाया जाएगा जल संरक्षण केंद्र
मामले में नगर परिषद उपाध्यक्ष अशोक यदुवंशी ने बताया कि जल संरक्षण केंद्र नहीं होने के कारण शहर से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि शहर के गंदा पानी को नदी में गिराना उचित नहीं है. वार्ड संख्या-26 में जल संरक्षण केंद्र बनाया जा रहा है. जहां नगर के पानी को संरक्षित किया जाएगा, फिर उसे रिफाइन कर नदी में गिराया जाएगा. इससे जल जमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details