बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा की सड़कों पर जलजमाव से बढ़ी परेशानी, प्रशासन नहीं ले रहा सुध - जलजमाव

जलजमाव के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बताया जाता है कि अधिकारी के लापरवाही के कारण नगर परिषद क्षेत्र के सभी नाला जाम पड़ा हुआ है.

Madhepura

By

Published : Sep 29, 2019, 4:37 PM IST

मधेपुरा: जिले में लागातार दो दिनों से बारिश हो रही है. जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. भीषण बारिश होने के कारण एसडीओ कार्यालय समेत कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. अब हालत ऐसी हो गई है कि लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है.

सड़क पर जलजमाव

एसडीओ ऑफिस परिसर झील में तब्दील
जिला मुख्यालय समेत संपूर्ण जिले में शनिवार से हो रही बारिश के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बताया जाता है कि अधिकारी के लापरवाही के कारण नगर परिषद क्षेत्र के सभी नाला जाम पड़ा हुआ है. जिसके कारण किसी भी मुहल्ले और मुख्य सड़क का पानी बाहर नहीं निकल रहा है. वहीं, एसडीओ कार्यालय परिसर झील में तब्दील है. जिसके कारण अब तो सरकारी कर्मी और स्थानीय लोगों को कार्यालय आने जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जलजमाव से लोग परेशान

कोसी नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी
जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके कारण लोगों में भय का माहौल है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि पानी निकासी के लिए नाली को साफ करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नाला साफ होते ही शहर से पानी निकल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details