मधेपुरा:नेपाल की तराई क्षेत्र सहित उतरी बिहार में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. जिससे तटीय क्षेत्रों में रह लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है. निचले इलाके में रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया है.
मधेपुराः तेजी से बढ़ रहा नदियों का जलस्तर, लोगों को सता रहा बाढ़ का खतरा
लोगों ने बताया कि जब-जब नदियों के जल स्तर में वृद्धि होती है. बाढ़ आना तय होता है. लिहाजा निचले इलाके के लोग दहशत में जी रहे है.
तेजी से बढ़ रहा है जल स्तर
जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली दोनों नदियों के जल स्तर में कल शाम से तेजी से वृद्धि हो रही है. इलाके के लोगों ने बताया कि अभी तक के अनुभव के अनुसार नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने से बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है. यह नदियां कोसी के उदगम स्थल और हिमालय पर्वत से निकलने वाले जल श्रोत से सीधी जुड़ी हुई है. इससे लिए भी यहां बाढ़ का खतरे बढ़ जाता है.
हर साल आती है बाढ़
बता दें कि इस इलाके में प्रत्येक साल बाढ़ आती है. इसका खतरा बढ़ते ही लोग जरूरी सामान और बच्चो के साथ रिश्तेदार के घर चले जाते है. प्रत्येक बाढ़ के बाद यहां के लोगों जीवन को शुन्य से शुरू करते हैं. लेकिन बाढ़ का कोई स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है.