मधेपुरा:मधेपुरा में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके कारण जिले के नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. जल स्तर में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण नदी के आस पास बसे लोगों में भय का माहौल व्याप्त है.
गर्मी से राहत मिलते ही बाढ़ का संकट गहराया
कुछ दिन पहले तक बिहार के लोग गर्मी से परेशान थे. लेकिन अब मधेपुरा में लगातार हो रही बारिश चिंता का सबब बन गया हैं. सभी नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हो गयी है. अचानक जलस्तर में वृद्धि के कारण जिला मुख्यालय और अन्य प्रखंडों के निचली इलाकों के लोग भयभीत हैं. लोगों का मानना है कि जिस तरह से पानी में वृद्धि हो रही है, जल्द ही घर में घुस जाएगा. बता दें कि जिले से गुजरने वाली सभी नदियों का सीधा संपर्क कोसी बराज से है. बरसात में हर साल ये नदियां तबाही मचाती हैं. मधेपुरा जिला मुख्यालय दो नदी के बीच में बसा होने के कारण हर साल बाढ़ के दंश को झेलना पड़ता है.