मधेपुरा:बिहार (Bihar) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. दो चरण के मतदान समाप्त हो गये हैं. वहीं तीसरे चरण के लिये आज सुबह से वोटिंग हो रही है. मधेपुरा (Madhepura) जिले के गम्हरिया और घैलाढ़ प्रखंड (Gheladh Block) में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिये आज वोटिंग हो रही है. यहां केंद्रों पर मतदाता सुबह से ही अपने मत का प्रयोग करने के लिये आ रहे हैं. वहीं मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गयी है.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: EVM में 5 की जगह 3 ही उम्मीदवारों का था नाम, मची अफरा-तफरी
गम्हरिया प्रखंड के आठ पंचायतों में 223 पदों के लिये वोट डाले जा रहे हैं. यहां पर 102 मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां करीब 56 हजार 475 मतदाता हैं, जो अपने मत का प्रयोग कर गांव की सरकार को बनाएंगे. जानकारी के मुताबिक यहां पर कुल 11 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. जिसमें वार्ड सदस्य और पंच शामिल हैं.
वहीं घैलाढ़ प्रखंड के 9 पंचायतों में 255 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यहां करीब 63 हजार 32 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर अपने गांव की सरकार को चुनेंगे. घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में कुल 115 बूथों पर मतदान हो रहा है. बता दें कि घैलाढ़ प्रखंड में 29 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन भी हुआ है. जिसमें पंच और वार्ड सदस्य शामिल हैं. बुथ पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बुथ पर मौजूद पदाधिकारी ने बताया कि शांति पूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. कहीं कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:लखीसराय में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं मतदाता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम