मधेपुरा: जिला पुलिस लगातार रिश्वतखोरी और अश्लील वीडियो वायरल (Bribe Video Viral) को लेकर सुर्खियों में रहा है. ताजा मामला उदाकिशुनगंज अनुमंडल के एसडीपीओ कार्यालय (Udakishunganj SDPO Office) का है. यहां रीडर संदीप कुमार (Reader Sandeep Kumar) ने एक मुकदमे से नाम हटाने के लिए पीड़ित से 50 हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें 15 हजार में डील तय हुआ था. जिसका ऑडियो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें -VIDEO: 'घूसखोर CO' को लोगों ने बीच बाजार पहनाई नोटों की माला, फिर देखिए क्या हुआ...
घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि जमीन विवाद के मामले में दूसरे पक्ष की ओर से दो नाबालिग छात्रों समेत सात लोगों पर झूठा केस दर्ज कराया गया है. इसमें एससी-सटी एक्ट का चार्ज भी लगा है. इसलिए छात्रों का चरित्र खराब हो जाने से बचाने के लिए पीड़ित उदाकिशुनगंज एसडीपीओ के रीडर संदीप कुमार से मिला, तो उसने नाम छंटवाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की.
पीड़ित ने बताया कि रीडर द्वारा मांगे गए घूस दो किस्त में देने का वीडियो और ऑडियो क्लीप बना लिया. रीडर ने पीड़ित पक्ष से कार्यालय में 13 हजार और अगले दिन बाजार में दो हजार रुपये लिए. पीड़ित ने बताया कि वे लोग काफी गरीब हैं. छात्रों का चरित्र खराब होने से बचाने के लिए उन लोगों ने रविवार को बिहारीगंज हाट में गाय की एक बाछी को बेचकर 5000 रुपये और अन्य से शेष रुपये कर्ज लेकर रीडर को दिए हैं.