बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपनी यात्रा के दौरान मधेपुरा पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, NRC को लेकर कही ये बातें - madhepura latest news

रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को समझो समझाओ देश बचाओ जागरूकता यात्रा के तहत मधेपुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एनआरसी को लेकर कहा कि आम लोगों को 21 बिंदुओं पर जानकारी देनी पड़ेगी जो देश की जनता के लिए खतरनाक साबित होगा.

madhepura
समझो समझाओ देश बचाओ यात्रा के तहत मधेपुरा पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Dec 28, 2019, 7:28 PM IST

मधेपुराः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को 'समझो समझाओ देश बचाओ' जागरुकता यात्रा के तहत मधेपुरा पहुंचे. यहां कॉलेज चौक पर उन्होंने नुक्कड़ सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला.

जनता को बरगलाने का काम कर रहे कुछ लोग
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश में किसी मुद्दे पर विरोध और समर्थन होना अच्छी बात है. लेकिन किसी का भी समर्थन या विरोध करने से पहले हमें उसकी पुख्ता जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीएए को लेकर अधिकांश लोग खासकर देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग अनजान हैं. इसका फायदा उठाकर कुछ लोग उन्हें बरगलाने का काम कर रहे हैं.

समझो समझाओ देश बचाओ यात्रा के तहत मधेपुरा पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा

21 बिंदुओं पर मांगी जा रही जानकारी
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब देश में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार थी तो उस समय मात्र 15 बिंदुओं पर ही जानकारी मांगी गई थी. लेकिन अब 21 बिंदुओं पर आम लोगों को जानकारी देनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि एनआरसी देश की जनता के लिए खतरनाक साबित होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details