मधेपुरा: जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा 18 दिसंबर को मधेपुरा का दौरा (Umesh Kushwaha visit Madhepura on December 18) करेंगे. इस संबंध में जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान बीते बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने की समीक्षा करेंगे.
इसे भी पढ़ें- 22 जनवरी से पूरे बिहार में 'समाज सुधार यात्रा' पर निकलेंगे CM नीतीश, ऐसा है कार्यक्रम
इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर भी चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी इन चुनावों को लेकर पार्टी अभी से ही कमर कस चुकी है. इसे लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे.
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर क्या है तैयारी निखिल मंडल ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जब से प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से ही जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच जाने का कार्यक्रम तय हुआ था, लेकिन नहीं आ पाए थे. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष का मधेपुरा में पहली बार दौरा हो रहा है. इसे लेकर तैयारी की जा रही है. कार्यकर्ताओं में भी खास उत्साह है.
इसे भी पढ़ें- जेडीयू की बिहार यात्रा का दूसरा चरण, 16 दिसंबर को निकलेंगे उमेश कुशवाहा
मंडल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2025 में कोई चूक और कमी नहीं रहे, इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अभी से ही तैयारी में पार्टी जुट चुकी है. उन्होंने कहा कि पिछले 16 साल में जब से बिहार में हमारी सरकार बनी है तब से आज तक कोई भी प्रदेश अध्यक्ष मधेपुरा नहीं आये हैं. लिहाजा, 17 दिसम्बर की संध्या में ही प्रदेश अध्यक्ष मधेपुरा पहुंच जाएंगे. इसके बाद तय कार्यक्रम के तहत कार्य को आगे बढ़ाएंगे.