मधेपुरा:जिले में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई है. जिन्हें सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. दोनों मरीज चेन्नई और गुजरात से मधेपुरा आए हुए थे.
मधेपुरा: कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों की हुई पहचान, DMCH किया गया रेफर - मधेपुरा में कोरोना का दो संदिग्ध मरीजों की पहचान
चेन्नई और गुजरात से वापस आए दो लोगों में कोरोना के संदिग्ध लक्षण मिलने के कारण दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. जहां से दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि मुरलीगंज के रहने वाले हरिचरण साह और घेलाढ़ प्रखंड का रहने वाले लाल मोहन यादव को सर्दी, खांसी और तेज बुखार के कारण मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां दोनों को कोरोना का संदिग्ध होने के कारण आइसोलेनशन वार्ड में रखा गया. दोनों को वहां से जांच के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. अब दरभंगा मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इन दोनों मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो पाएगी.
कोरोना के लक्षण पाए जाने वालों के संपर्क में रहे हैं दोनों
दोनों मरीजों का जांच करने वाले डॉक्टर डॉ. हरिचरण दास ने बताया कि लाल मोहन यादव अपने किसी परिजन के श्राद्ध कार्यक्रम में शामलि होने के लिए आए थे. इससे पहले चेन्नई में वो किसी ऐसे लोगों के संपर्क में रहे हैं जिनके अंदर कोरोना के लक्षण पाए गए थे. वहीं, हरिचरण शाह के मकान मालिक के अंदर कोरोना वायरस के कुछ लक्षण पाए गए थे. जिन्हें आइसोलेट भी किया गया था.