बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: 1 हजार लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार भी जब्त - Alcohol recovered in Madhepura

भर्राही थाना क्षेत्र स्थित मुरहो गांव के पास वाहन जांच के दौरान एक कार से 1 हजार लीटर शराब बरामद हुई. मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही कार भी जब्त कर ली गई.

madhepura
madhepura

By

Published : Jan 25, 2021, 10:43 PM IST

मधेपुरा: जिले में शराब की खेप बरामद हुई है. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शक होने पर एक कार की तलाशी ली तो एक हजार लीटर शराब बरामद हुई है. कार में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ कार भी जब्त कर ली गई.

पुलिस को भर्राही थाना क्षेत्र स्थित मुरहो गांव के पास वाहन जांच के दौरान यह सफलता मिली है. गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि सहरसा के पतरघट से शराब लाई जा रही थी. जिसे जिले में खपाने की योजना थी. एसपी योगेन्द्र कुमार के आदेश पर जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःमंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संशय, कुछ मुद्दों पर भाजपा जदयू के बीच असहमति

प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी
बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी है. यहां शराब का निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब की खेप बरामद होती रहती है. प्रशासन और सरकार इसके अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details