बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: हथियार के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार - मधेपुरा लुटेरे गिरफ्तार

मधेपुरा में दो लुटेरों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. कोरोना जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.

madhepura
madhepura

By

Published : May 8, 2021, 4:22 PM IST

मधेपुरा:ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो लुटेरोंको हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. कोरोना जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. बता दें कि बीते 3 मई की रात में शंभू सिंह के घर पर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

यह भी पढ़ें: DMCH के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष ने पद से हटाने को लेकर लिखी चिट्ठी

दो जिंदा कारतूस बरामद
लूट की घटना के बाद ग्वालपाड़ा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर बीती देर रात ग्वालपाड़ा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर लूट की घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीरनगर निवासी दर्शन कुमार और राजपुर सरसंडी निवासी अमरदीप कुमार को छापेमारी कर घर से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: एनएमसीएच के अधीक्षक ने डीएम को लिखा पत्र- कहा, बदहाल है एनएमसीएच, ध्यान दें

कोरोना जांच के बाद भेजा गया जेल
थाना अध्यक्ष ने कहा कि दोनों गिरफ्तार लुटेरों की पीएचसी ग्वालपाड़ा में कोरोना जांचकराई गई. जिसके बाद जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही वे भी पकड़े जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details