मधेपुरा: जिले के मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाईवे पर बस और ऑटो की टक्कर में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मधेपुरा में बस और ऑटो की टक्कर में दो की मौत, 1 की हालत गंभीर
मुरलीगंज स्टेट हाईवे पर बस और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
Madhepura
बस और ऑटो में हुई टक्कर
जानकारी के अनुसार मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाईवे 91 पटना आ रही बस और ऑटो में अचानक टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो पर सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक घायल को गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया. जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
मृतक की पहचान सुनील ठाकुर और चुनचुन ठाकुर के रुप में की गई है. जो उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वहीं, घायल युवक का नाम श्रवण कुमार है. जो जिले के तेलडीहा का रहने वाला है. बताया जाता है कि सड़क पर लाइनिंग, रेडियम लाइट रिफ्लेक्टर समेत अन्य सुविधाएं नहीं होने की वजह से आए दिन लगातार सड़क हादसा हो रही है. लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.