बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: दो देसी कट्टा और शराब के साथ तस्करों की गिरफ्तारी - Madhepura police

मधेपुरा के पुरैनी में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से चेकिंग में दो देसी कट्टा और कई जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2021, 6:01 PM IST

मधेपुरा: पुरैनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी के दौरान बाइक सवार दो लोगों की तलाशी ली गई. जिसके पास से दो देशी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस , एक धारदार हथियार और 26 लीटर शराब बरामद किया है.

तस्करों के पास से जब्त हथियार के बाद कहा जा रहा है कि पकड़ाने के डर से अब शराब माफिया हथियार लेकर साथ चल रहे हैं. ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस से भी दो-दो हाथ किया जा सके.

पढ़ें:

11 मार्च की घटना, पुलिस ने की तलाशी
मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि 11 मार्च को औराई पूर्वी पक्की सड़क एक बाइक पर सवार लोगों को रोका गया. पुलिस को देख बाइक सवार भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार को पकड़ लिया.

अवैध हथियार बरामद

दोनों का आपराधिक इतिहास
एसपी ने कहा कि पकड़ गए दोनों लोगों की तलाशी ली गई तो अवैध हथियार और 26 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. साथ ही 2 मोबाइल भी मिला. गिरफ्तार बूटन यादव और सुशील यादव आपराधिक चरित्र के व्यक्ति है. इन दोनों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details