मधेपुरा: ईंट भट्ठे के चिमनी की दीवार गिरने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई है. वहीं एक मजदूर घायल और दो मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
मधेपुरा: ईंट भट्ठे के चिमनी की दीवार गिरी, 2 मजदूरों की दबकर मौत - ईंट चिमनी दीवार गिरने मजदूर की मौत
12:23 March 25
घैलाढ़ थाना क्षेत्र के चित्ती गांव की घटना
जिले के घैलाढ़ थाना अंतर्गत चिकनोटवा गांव स्थित ईंट चिमनी के दीवार गिरने से यह घटना घटी. मृतकों की शिनाख्त विनोद शर्मा और संतोष शर्मा के रूप में हुई है. घायल मजदूर रमेश शर्मा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. शेष मजदुर की तलाश हेतु मलवा हटाया जा रहा है.
बता दें कि मधेपुरा सदर अनुमंडल के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के चिकनोटवा के चित्ती गांव में हुई इस घटना से आस-पास के ईंट भट्टों पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया है. मलवा हटाने के लिए जेसीबी को काम पर लगाया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना के वक्त 5 मजदूर दिवार के पास काम कर रहे थे. इसी वक्त भर-भराकर चिमनी का दीवार गिर गया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.