मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में एक बार फिर से रफ्तार का कहरदेखने को मिला है. यहां पर ट्रक की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत (Two Died In Road Accident) हो गयी है. घटना उदाकिशुनगंज थाना (Udakishunganj Police Station) क्षेत्र की है.
यो भी पढ़ें- Madhepura Crime News: दिनदहाड़े बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर उदाकिशुनगंज बाजार की ओर जा रहे थे. तभी एनएच 106 स्थित उदा चौक के पास मधेपुरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक की चपेट में आ गए. इस वजह से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.
मृतकों की शिनाख्त उदाकिशुनगंज के ब्रह्मदेव पोद्दार और बराटेनी के दिलखुश कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है. इसके साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.