मधेपुरा: पुलिस को लॉकडाउन के दौरान बड़ी उपलब्धि मिली है. वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार 2 अपराधीको एक देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा.
इसे भी पढ़ें:ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से लूटकांड में सफलता, सरगना समेत 3 गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के दौरान धराए युवक
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि साहूगढ़ पुल के पास दिवा गस्ती पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी क्रम में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार युवक देवराज कुमार और पुरुषोत्तम कुमार एक देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. जबकि दूसरे बाइक पर सवार अन्य तीसरा अपराधी रवि कुमार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें:मोतिहारी: लूटेरा गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, हथियार भी गिरफ्तार
बड़ी घटना टली
एसपी ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी होने से बड़ी घटना घटने से टल गई है. वहीं तीसरे अपराधी की तलाश जारी है.