मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा (Crime in Madhepura) जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गश्ती के दौरान जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाये अपराधी के निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को हथियार और कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर एक मिनी गन फैक्ट्री (Mini Gun Factory Revealed in Madhepura )का भी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.
ये भी पढ़ें-अपराधियों ने युवक के सीने में दागी गोली, हालत नाजुक
मधेपुरा सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि बीती 27 अक्टूबर की देर संध्या में मधेपुरा थाना के पीठाही चौक के पास गस्ती के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर आशीष कुमार नामक युवक की तलाशी ली. उसके जेब से 7.65 बोर के छ: कारतूस, एक मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस ने आशीष के बाइक को भी जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें-पुरानी रंजिश में अपराधियों ने अखबार विक्रेता को मारी गोली, धान के खेत में भागकर बचाई जान
एसडीपीओ ने कहा कि- 'कारतूस के साथ पकड़ाये आशीष कुमार मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के पीठाही गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आशीष से गहन पूछताछ की तो कई अपराधियों और गन फैक्ट्री की चलने की जानकारी दी. आशीष के निशानदेही पर जब पुलिस ने मठाही गांव के वार्ड संख्या 5 स्थित रितेश कुमार नामक युवक के घर पर छापेमारी की तो रितेश के घर से दो देसी पिस्टल, मैगजीन सहित एक कारतूस, दो खोखा, एक लेथ मशीन मोटर लगा हुआ बरामद किया गया.'
ऐन वक्त पर रितेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ मधेपुरा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेजा दिया गया. एसडीपीओ श्री यादव ने कहा कि- 'दोनों गिरफ्तार अपराधी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है और अन्य अपराधियों की दी गई जानकारी पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.'
ये भी पढ़ें-जेल से बाहर आएंगे पप्पू यादव, अपहरण के मामले में कोर्ट ने किया बरी
ये भी पढ़ें-JAP सुप्रीमो पप्पू यादव को मिलेगी बेल? DMCH से मधेपुरा कोर्ट हुए रवाना
नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78