मधेपुरा:बिहार की मधेपुरा पुलिस ने राजद नेता और पूर्व मुखिया लाल यादव हत्याकांड का खुलासा (Former Mukhyia Lal Yadav Murder Case) किया है. पिछले सप्ताह मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के फुलौत चौक पर नर्सिंग होम संचालक सह राजद नेता और पूर्व मुखिया लाल यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना को अंजाम देने वाले सभी दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा (Two Accused Arrestred in Murder Case). हत्या के 7 दिन बाद मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर परत दर परत पूरे मामले का खुलासा कर दिया. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि लाल यादव खुद एक दबंग व्यक्ति थे और उनकी जनता में भी अच्छी पकड़ थी, यही उनके हत्या की वजह बनी.
एसपी ने बताया कि पूर्व मुखिया लाल यादव के रहते इलाके के कई अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को मनमानी करने में परेशानी होती थी. जो उनके हत्या का कारण बना. हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी अजीत मेहता से उनका पुराना विवाद था. अजीत मेहता का गांव के ही एक महिला से अवैध संबंध था, जिसका लाल यादव विरोध करते थे और इससे संबंधित थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. आरोपी अजीत मेहता बीते कई माह से लाल यादव को अपने रास्ते से हटाने के लिए उनकी हत्या का साजिश रच रहा था. इसके लिए उसने सियाराम मेहता सहित कुछ अपराधियों को उनकी हत्या की सुपारी दी थी.
मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इसके लिए सियाराम मेहता द्वारा 3 लाख रुपये का डिमांड किया गया था. लेकिन अजीत इतना देने को तैयार नहीं था. बाद में इस मामले में इलाके के कुख्यात अपराधी विक्की मेहता की भी एंट्री हुई. विकी कई महीनों से जेल में बंद है. उसकी भी लाल यादव से अच्छी नहीं बन रही थी. अजीत के कहने पर विक्की मेहता ने शूटरों से संपर्क करके ढाई लाख में हत्या का डील फाइनल किया. जिसके बाद शूटरों ने 24 तारीख को दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया.
एसपी ने बताया कि घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में थे. इसी कारण कई दिनों तक एफआईआर तक नहीं कराए. राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण लगातार धरना-प्रदर्शन से भी पुलिस को विधि व्यवस्था की समस्या से जूझना पड़ रहा था. ऐसे में मामले का उद्भेदन पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा था. लेकिन पुलिस अपने सूत्र और वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे अपराधी तक पहुंच चुकी थी, जिसके बाद उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष के बयान पर मामला दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ की गई है. एसपी ने बताया कि इस मामले में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और गोली भी पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही दो शूटरों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुखिया लाल यादव हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.