मधेपुरा: मिठाई रेलवे स्टेशन देश का एक मात्र स्टेशन है जहां बगैर सिग्नल के ही ट्रेनों का परिचालन होता है. आश्चर्य की बात यह है कि स्टेशन पर एक टेलीफोन भी नहीं है. स्टेशन मास्टर को अपने निजी मोबाइल से गाड़ी आने और जाने की सूचना सहरसा और मधेपुरा स्टेशन से लेना पड़ता है.
जानकारी के मुताबिक आजादी के पूर्व स्थापित मिठाई रेलवे स्टेशन पर सिग्नल था. लेकिन 1934 में आये भूकंम्प में क्षति ग्रस्त हो गया. इसके बाद से यहां सिग्नल नहीं लगाया गया. पहले छोटी लाईन थी और ट्रेन की संख्या भी काफी कम थी. लम्बी दूरी की ट्रेनें इस रूट से नहीं गुजरती थी. इसलिए संयोग वश कोई बड़ी हादसा नहीं हुआ. लेकिन अब बड़ी लाईन बन गई है. इस रूट से कोलकाता, दिल्ली, लुधियाना और पटना सहित कई जगहों के लिये ट्रेनें चलती है.