बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में तीन युवक हथियार के साथ गिरफ्तार, अपराधिक घटना को अंजाम देने की थी साजिश - Etv Bharat Bihar

Mdhepura Crime News बिहार के मधेपुरा में तीन युवक हथियार के गिरफ्तार किए गए. बतौर पुलिस तीनों किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. आरोपियों के पास से दो कट्टा, गोली, बाइक सहित कई सामान बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

मधेपुरा में तीन युवक हथियार के साथ गिरफ्तार
मधेपुरा में तीन युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2022, 10:47 PM IST

मधेपुरा ःबिहार के मधेपुरा में अपराधिक घटना (criminal incident in madhepura) को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने रविवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि तीनों युवक किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंःछापेमारी करने गई पुलिस पर पथराव, पुलिस पर शादी वाले घर में घुसकर मारपीट का आरोप

दो देसी कट्टा बरामदः एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भर्राही ओपी क्षेत्र के नया नगर के समीप तीन युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. सूचना मिलने के बाद भर्राही ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर तीनों युवकों को हथियार (Three youths arrested with weapons) के साथ गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान दो देसी कट्टा जिंदा कारतूस, प्रतिबंधित कोडीनियुक्त कोरेक्स कफ सिरप दो मोबाइल तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

गिरफ्तार में सहरसा का भीः गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोरबाजार के सुरमहा निवासी मिथिलेश यादव के पुत्र नीतीश कुमार, पतरघट ओपी क्षेत्र के सोर बाजार के पामा निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र प्रभास कुमार व मधेपुरा नगर परिषद वार्ड संख्या 1 नॉलखिया निवासी कारी यादव के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है. जिसके साथ से दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, चार बोतल कोडी नियुक्त कफ सिरप, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया.

"गिरफ्तार सभी अपराधियों को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. इसके साथ ही सभी अपराधियों के अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है."- अजय नारायण यादव, एसडीपीओ, मधेपुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details