बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhepura News: चोरों में पुलिस का डर खत्म! DM-SP के आवासीय इलाके में लगे ट्रांसफॉर्मर से तेल की चोरी - मधेपुरा में रिहायशी इलाके में चोरी

मधेपुरा में रिहायशी इलाके में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने दिन के समय बेखौफ होकर घटना को अंजाम देने की कोशिश की है. ये चोरी किसी आम इलाके में नहीं बल्कि डीएम, एसपी, डिस्ट्रिक्ट जज और अन्य सरकारी आवासीय इलाके के मेन गेट पर अंजाम दिया जा रहा था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मधेपुरा में ट्रांसफॉर्मर से तेल की चोरी
मधेपुरा में ट्रांसफॉर्मर से तेल की चोरी

By

Published : Jun 21, 2023, 12:33 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में चोरी और अपराधिक घटनाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इन दिनों जिले में पुलिस का भय खत्म सा हो गया है. यही कारण है कि अपराधी बेखौफ होकर चोरी सहित अन्य घटना को चुनौती के साथ अंजाम दे रहे हैं. इस बार चोरों ने रिहायशी इलाके को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने डीएम, एसपी के आवासीय इलाके के मेन गेट पर लगे ट्रांसफॉर्मर से बेखौफ होकर तेल निकाले जैसी वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें-मधेपुरा: मुरलीगंज के दो घरों में चोरी, मुंडन कार्यक्रम के लिए रखे 1 लाख रुपए ले गए चोर

रिहायशी मोहल्ला में चोरी:ताजा घटना बीती रात की है जहां चोरों ने अपने अदम साहस का परिचय देते हुए जिला मुख्यालय के सबसे सुरक्षित और रिहायशी मोहल्ला में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस मोहल्ले में एक ही जगह सड़क में अवस्थित डीएम, एसपी, डिस्ट्रिक्ट जज, डीडीसी और डीएसपी आवास है. वहीं पास में लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर से अज्ञात चोरों ने बेखौफ होकर तेल की चोरी कर ली.

तेल का गैलन छोड़ भागे चोर:हालांकि जैसे ही चोर भागने वाले थे वैसे ही संयोगवश एसपी आवास पर तैनात एक पुलिस कर्मी ट्रेन से उतरकर वहां पहुंच गया. रात में अज्ञात लोगों को देखकर उसने उनसे पूछा क्या है जी. इतना सुनने के बाद ही चोर चोर तेल का गैलन और रिंच छोर कर भाग निकले. घटना को अंजाम देने के लिए चोर बाइक से आए थे. इस घटना से मोहल्ले वासियों में डर का माहौल है. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव सहित आसपास के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details